देहरादून – हाल ही में वन प्रमुख की जिम्मेदारी लेने के बाद अनुप मलिक ने वन महानिदेशक सीपी गोयल से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान वन प्रमुख ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
अनूप मलिक ने वन महानिदेशक से मुलाकात के दौरान वन्य जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखी। साथ ही भारत सरकार के पास जो राज्य के नीतिगत मसले हैं उनको लेकर भी जानकारी दी। इस दौरान वन महानिदेशक सीपी गोयल ने पीसीसीएफ अनूप मलिक को पूरा आश्वासन दिया। वही इस महत्वपूर्ण चर्चा में राष्ट्रीय कैंपा प्राधिकरण के सीईओ सुभाष चंद्रा भी मौजूद रहे।
बता दें कि हाल ही में अनूप मलिक ने पीसीसीएफ की जिम्मेदारी संभाली है और उसे वह बखूबी निभाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
इससे पहले जिन दो अधिकारियों ने पीसीसीएफ की जिम्मेदारी संभाली थी उन दोनो अधिकारियों के तकरार के चलते वन विभाग पर कई सवाल भी खड़े हुए थे। ऐसे में अनूप मलिक के चार्ज लेने के बाद विभाग तरक्की की राह पर आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।