देहरादून – आईएएस अफसर पंकज पांडेय के बेटे अर्णव पांडेय ने आईसीएसई बोर्ड में परचम लहराया है। अर्णव पांडे ने ना केवल माता- पिता का नाम रोशन किया है बल्कि स्कूल का भी मान बढ़ाया है। अर्णव ने उत्तराखंड की टॉपर लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने आईसीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षा में 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं और भविष्य में कप्यूटर साइंस के क्षेत्र में करियर बनाने की तम्मना रखता है।
सेंट जोसेफ एकेडमी के दसवीं के छात्र अर्णव ने गणित, कंप्यूटर, सोशल स्टडीज में शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। जबकि साइंस में 99 और अंग्रेजी में 96 अंक के साथ ओवरऑल 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं। अर्णव दून के कालिदास रोड पर परिवार के साथ रहते हैं। पिता पांडेय पांडेय आईएएस हैं, जो शासन में इस सचिव आयुष और उद्योग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। मां अंशु पांडेय गृहणी है। छोटी बहन वैष्णवी सेंट जोसेफ एकेडमी में सातवीं की छात्रा है। पिता पंकज पांडेय ने बताया कि अर्णव कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।
ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है की माता-पिता ऊंचे ओहदे पर हो, और बच्चे उसी राह पर आगे बढ़ते नजर आ रहे हो। नतीजों से साफ जाहिर है कि अर्णव अपने पिता की तरह कंप्यूटर साइंस में नाम रोशन करना चाहते हैं। हालांकि अभी दसवीं पास किया है लेकिन देखना यह भी होगा की 12वीं के नतीजों में अर्णव कितने फीसद अंक हासिल करते हैं।