उधम सिंह नगर/सितारगंज – सितारगंज में जेलकैंप रोड पर दिनदहाड़े चाकू से गला रेत कर हत्या करने का मामला आया सामने। सितारगंज इंटर कॉलेज के सामने का है मामला। मामूली कहासुनी के बाद मर्डर की घटना को दिया अंजाम। दिनदहाड़े हुई मर्डर की से घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम रंजन सिंह निवासी पीलीभीत बताया जा रहा है। रोज की तरह मजदूरी के लिए निकला था घर से। कोतवाली से महज डेढ़ सो मीटर की दूरी पर हुआ मर्डर। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।