धर्मनगरी में बैसाखी के पर्व पर श्रद्धालु गंगा में लगा रहे आस्था की डुबकी।

0
95

हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार में बैसाखी स्नान पर्व को लेकर देश के कोने कोने से श्रद्धालु हरकी पौड़ी पहुंचकर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे है। साथ ही श्रद्धालु दान पूर्ण कर पुण्य का लाभ भी कमा रहे हैं।

माना जाता है बैसाखी के दिन पवित्र नदियों में स्नान का एक अलग ही महत्व है। वैशाखी के पर्व पर स्नान के साथम दान का भी बहुत ज्यादा महत्व माना गया है।

मान्यता है बैशाखी के दिन किसानो द्वारा उगाई गई फसलों की कटाई की जाती है। इस दिन जो व्यक्ति अपनी नई फसल से कुछ अनाज जरूरतमंद व्यक्तियों को दान करता है तो उसके घर में हमेशा धनधान्य भरा रहता है।

वहीं सुरक्षा की बात करें तो पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन 15 जोन और 39 सेक्टरों मे बांटा गया है। साथ ही चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।

गंगा मे आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालुओं का कहना है कि आज बैशाखी का स्नान है स्नान करके हमें काफी अच्छा लग रहा है ऐसी मान्यता है स्नान पर्व पर गंगा में डुबकी लगाने से सारे पाप नष्ट हो जाते है घर परिवार में सुख शांति बनी रहती हैं और माँ गंगा की कृपा सब पर बनी रहे यही कामना हमने माँ गंगा से करी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here