राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में होली के दौरान शिकार की घटनाओं को देखते हुए रेड अलर्ट हुआ जारी, गश्त बढ़ाने के निर्देश।

0
52

देहरादून – होली के दौरान वन क्षेत्रों में अवैध पातन और अवैध शिकार की घटनाओं के मद्देनजर राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में चार मार्च से 10 मार्च तक रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान सभी फिल्ड कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि बीते वर्षों में त्योहारों के दौरान वन क्षेत्रों में अवैध पातन और अवैध शिकार की घटनाएं सामने आई हैं। इसको ध्यान में रखते हुए राजाजी पार्क प्रशासन की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान सभी संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्त के अलावा विशेष गश्त बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी वन क्षेत्राधिकारी को बिना अनुमति के अपना स्टेशन नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

डॉ. बडोला ने बताया कि इसके अलावा उप प्रभागीय वनाधिकारी और अन्य उच्चाधिकारियों को भी स्वयं क्षेत्र में जाकर औचक निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।

निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि अकसर देखने में आता है होली में कुछ लोग वन क्षेत्र और इसके आसपास अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर खूब हुड़दंग मचाते हैं। ऐसे लोगों को वन सीमा में प्रवेश रोकने के लिए वन चौकियां, बैरियर और चैक पोस्ट पर विशेष निगरानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर पुलिस की भी मदद ली जाएगी। हुड़दंगियों का चालान काटकर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

होली वाले दिन आठ मार्च को राजाजी टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी पर सुबह से लेकर दोपहर तक रोक रहेगी। इस दौरान सुबह के सत्र में पार्क के सभी गेट को पर्यटकों के लिए बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here