पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, कुमाऊं क्षेत्र के सबसे बड़े स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार।

0
55

चम्पावत/बनबसा – चंपावत जनपद की बनबसा थाना पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता कुमाऊं क्षेत्र के सबसे बड़े स्मैक तस्कर चमकौर सिंह उर्फ चमकी को बनबसा थाना क्षेत्र में किया गिरफ्तार।

चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने मामले का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि कुमाऊं क्षेत्र के सबसे बड़े ड्रग तस्कर वह डीलर माने जाने वाले चमकौर सिंह उर्फ चमकी निवासी बिडोरा मझोला नानकमत्ता को बनबसा थाना पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने लगभग 260 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद की गई ड्रग की कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है।

अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में विभिन्न थानों में लगभग 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। अभियुक्त से पूछताछ जारी है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस गिरफ्तारी एवं बरामदगी के लिए पुलिस टीम को डीआईजी पुलिस की ओर से ₹10000 रुपए एवं चंपावत पुलिस अधीक्षक की ओर से ₹5000 रुपए की धनराशि से पुरस्कृत किया गया है। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जाएगी जिससे जिले में नशे पर प्रतिबंध लगाने में बड़ी सफलता के रूप में देखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here