सीएम धामी ने रात्रि विश्राम के लिए सर्किट हाउस की जगह चुना मिट्टी के बने होमस्टे को, कहा होमस्टे आत्मनिर्भर बनाने में निभा रहे अहम भूमिका।

0
100

पौड़ी – पौड़ी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात सर्किट हाउस की जगह है होम स्टे को रात्रि विश्राम का स्थान चुना। सीएम पौड़ी स्थित रावत गांव के होमस्टे में रात्रि विश्राम करने पहुंचे।

ऐसा कर उन्होंने होम स्टे के प्रचार प्रसार का भी बड़ा संदेश दिया का। सीएम पुष्कर सिंह धामी का पहले रात्रि विश्राम का कार्यक्रम सर्किट हाउस में था उन्हें जैसे ही पौड़ी स्थित रावत गांव में होम स्टे की जानकारी मिली तो उन्होंने अपना कार्यक्रम बदल लिया और रात मेजर गोरकि चंदोला के मिट्टी के बने पहाड़ी शैली के होमस्टे में गुजारने का निर्णय लिया।

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में होमस्टे की अपार संभावनाएं हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में होमस्टे को बढ़ावा देने के लिए बजट में नई योजनाओं का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी कुल चार हजार के करीब होमस्टे हैं और इनकी संख्या बढ़कर दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। होमस्टे रोजगार, आत्मनिर्भर उत्तराखंड, आत्मनिर्भर भारत बनने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here