देहरादून – बीकेटीसी के अध्यक्ष एजेंद्र अजय का बड़ा बयान।।
चार धाम यात्रा को लेकर तैयार की जा रही है एसओपी।।
देश के चार प्रतिष्ठित मंदिरों के लिए रवाना होगी बीकेटीसी की अलग – अलग टीमें।।
पूजा प्रबंधन, क्राउड मैनेजमेंट, दर्शनों की व्यवस्था वीआईपी दर्शन कार्मिकों के ड्रेस कोड की जुटाएंगे जानकारी।
रिपोर्ट के आधार पर तैयार की जाएगी चार धाम के लिए एसओपी।।
व्यवस्थाओं की सुधार के लिए की जा रही है बीकेटीसी द्वारा पहल।।
तिरुपति बालाजी, वैष्णो देवी, महाकाल, सोमनाथ मंदिर में जाएंगी बीकेटीसी के चार दल।।
20 फरवरी तक वापस लौटेंग बीकेटीसी की टीमें।।
चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए बनाई जा रही है व्यवस्था।।