देहरादून – प्रदेश में 1 अप्रैल से 5500 सरकारी वाहन हो जाएंगे कबाड़।।
नए वाहन खरीदने के लिए केंद्र देगा मदद।।
बजट में स्क्रैप पॉलिसी के तहत किया गया है प्रावधान।।
राज्य सरकार को 550 करोड़ रुपए की जरूरत है नए वाहन खरीदने के लिए।।
हाल ही में केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन किया था जारी।।
15 साल से अधिक पुराने वाहनों को 1 अप्रैल के बाद नहीं किया जाएगा रिन्यू।