उत्तराखंड से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम ने 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं होंगे शामिल।

0
64

देहरादून – प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में आज राज्य के 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, जो कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखेंगे। 9 वीं से 12 वीं तक के इन छात्रों के लिए सभी विद्यालयों में आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।


परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से संवाद के लिए उत्तराखंड से दो बच्चों का नामांकन हुआ है। प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ ही राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम से जुड़ेंगें।

इसके अलावा मंत्री, सांसद, विधायक, राज्य के पद्म पुरस्कार प्राप्तकर्ता, शिक्षा, कला एवं संस्कृति से जुड़े महानुभाव, नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के जनप्रतिनिधि भी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे। राज्य के लगभग 5500 शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में यह कार्यक्रम संचालित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here