देहरादून – उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री व भारत सरकार में चौथी बार गृह मंत्री रहे गोविंद बल्लभ पंत की आज 135 वी जयंती है। इस अवसर पर देहरादून में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि के रूप में सूबे के सीएम धामी ने शिरकत की। वहीं कार्यक्रम में हरिद्वार से लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी शामिल हुए।
इस मौके पर मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जो सपना पंडित गोविंद बल्लभ पंत लेकर चले थे उसी को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार काम कर रही है।
साथ कहा की राष्ट्र के उत्थान के लिए गोविंद बल्लभ पंत का अतुलनीय योगदान चिरस्मरणीय है।