देश को मिले 288 जाबांज अफसर, थलसेना का गौरव बढ़ाएंगे अधिकारी।

0
146

देहरादून – देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में आज 377 जेंटलमैन कैडेट्स पासिंग आउट परेड में शामिल हुए।

पासिंग आउट परेड में दक्षिणी पश्चिमी कमान के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह ने परेड में सलामी ली। इनमें से 288 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिलेंगे वहीँ 89 युवा सैन्य अधिकारी आठ मित्र देशों अफगानिस्तान, भूटान, किर्गिस्तान, मालद्वीव, नेपाल, श्रीलंका, तजाकिस्तान व तंजानिया की सेना के अभिन्न अंग बनेंगे। आईएमए से 288 युवा अफसर देश की सेना की मुख्यधारा में जुड़ जाएंगे।

परेड से पूर्व परिसर में सेना और बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर परेड सुबह छह बजे से शुरू हुई। परेड के बाद आयोजित होने वाली पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद पासिंग आउट बैच के 377 जेंटलमैन कैडेट्स बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना की मुख्यधारा में शामिल हुए। सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 64,145 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ जाएगा।

इनमें मित्र देशों को मिले 2,813 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं। परेड के दौरान आज सुबह पांच बजे से दोपहर 11 बजे तक पंडितवाड़ी से लेकर प्रेमनगर तक जीरो जोन रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here