देहरादून – टिहरी से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय की वन्देत बहु नाजिया को केरल के कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर दिया गया है। नाजिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था, जिसके करण उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई की जानकारी कोच्चि पुलिस ने देहरादून पुलिस को दे दी है। जिसके बाद देहरादून पुलिस कोच्चि रवाना हो चुकी है।
सूत्रों के अनुसार किशोर उपाध्याय की बहु नाजिया करोडों की सरकारी और गैर सरकारी जमीन प्रॉपर्टी धोखाधड़ी सहित निजी कंपनियों के कई गंभीर फर्जीवाड़े में लम्बे समय से फरार चल रही थी। गंभीर मामलों में इनामी अपराधी नाजिया की गिरफ़्तारी लुक आउट नोटिस के करण हुई। कोच्चि पुलिस ने कल देर रात कोच्चि एयरपोर्ट से उन्हें गिरफ्तार किया है।