देहरादून – मानसून सीजन के अंतिम चरण में होने वाली बारिश से फिलहाल पूरी तरह से राहत नहीं मिल पा रही है। जहां एक ओर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वही दूसरी ओर बारिश के दौरान हुए नुकसान का पूरी तरह से विभागीय अधिकारी आकलन नहीं कर पा रहे हैं।
लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारी मानसून सीजन की विदाई का इंतजार कर रहे हैं ताकि बारिश के दौरान जो मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं साथ ही बारिश के दौरान जितने भी पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं उन सभी का आकलन किया जा सके, साथ ही जिन मोटर मार्गो और पुलों को बारिश के चलते नुकसान पहुंचा है उनको दोबारा से ठीक किया जा सके। ऐसे में उम्मीद सिर्फ और सिर्फ बारिश थमने की है ताकि विभागीय स्तर पर हुए नुकसान के बाद विकास कार्य को फिर से पटरी पर लाया जा सके।
लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडे ने बताया कि बारिश के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान पहाड़ी जनपद में हुआ है कुमाऊं मंडल के जिलों में भी काफी नुकसान हुआ है जिसका आकलन किया जा रहा है।