उत्तराखंड शासन की बड़ी कार्रवाई, इन दो पीसीएस अधिकारियों को हटाया, जानिए …

0
66

देहरादून – उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर आ रही है। शासन ने दो अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि कुमाऊं क्षेत्र के बागेश्वर जिले में तैनात दो पीसीएस अफसरों को हटाया गया है। दोनों को तत्काल प्रभाव से कुमाऊं कमिश्नर के दफ्तर से अटैच किया गया है। जिसके आदेश जारी किए गए है। हालांकि इनके स्थान पर किसी अन्य अधिकारी की तैनाती नही की गई है। बताया जा रहा कि जल्द नए अफसरों की तैनाती की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार शासन ने दो पीसीएस अफसरों को ड्यूटी में गंभीर लापरवाही बरतने पर उन पर कार्रवाई की है। इसके अलावा वीवीआइपी कार्यक्रम के दौरान भी उनके खिलाफ शिकायत मिली थी। बताया जा रहा कि बागेश्वर जिले में तैनात एडीएम चंद्रलाल इमलाल व एसडीएम रामकुमार पांडे को शासन के कार्मिक विभाग ने जिले से हटाकर कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत के दफ्तर से अटैच कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here