सत्र के दूसरे दिन निर्दलीय विधायक उमेश कुमार किसानो की बर्बाद हो चुकी फसलों को लेकर पहुंचे विधानसभा, पुलिस से हुई नोकझोक।

0
54

देहरादून – विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत भी हंगामेदार रही। सत्र के दौरान उस समय नजारा कुछ और था जब खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार खुद टैक्टर चलाकर विधानसभा कूच किया। विधायक को पहली बार टैक्टर से विधानसभा जाते हुए देखकर आसपास के लोगो की निगाहे विधायक पर ही टिकी रही।

सत्र के पहले ही दिन से ही किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार सत्र के दूसरे दिन भी अलग ही अंदाज में नजर आए। आपको बता दें कि विधायक उमेश कुमार हरिद्वार जिले के किसानों के मुद्दों को लेकर लगातार लड़ रहे हैं। बुधवार को विधायक उमेश कुमार टैक्टर में नजर आए जहां वो किसानो की बर्बाद हो चुकी फसलों को लेकर पहुंचे थे। इस दौरान टैक्टर को विधानसभा के अंदर ले जाने को लेकर पुलिस अधिकारियों से भी उनकी नोकझोंक हुई।
उमेश कुमार ने किसानों के सभी ऋण माफ करने और 11 हजार प्रति बीघा के हिसाब से मुआवजा देने की मांग की। आपको बता दें कि किसानों के मुद्दों पर मंत्री सतपाल महाराज पर भी विधायक उमेश कुमार जमकर बरसे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here