देहरादून – कारगिल विजय दिवस के मौके पर आज सीएम पुष्कर सिंह धामी राजधानी दून स्तिथ शहीद स्मारक पहुंचे जहां सीएम धामी ने कारगिल युद्ध में हुए वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया।
कारगिल विजय दिवस के इस खास मौके पर सीएम धामी के साथ सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, भूतपूर्व सैनिकों सहित शहीदों के परिवारजन मौजूद रहे। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को नमन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज का दिवस सेना के पराक्रम का दिवस है। हमारे सैनिकों ने जिस तरह से कारगिल युद्ध के दौरान अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया वह अविस्मरणीय है आज हम उन तमाम शहीदों को याद कर नमन करते हैं।