प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया खाका, अक्टूबर के पहले सप्ताह में दुबई में होगा रोड शो।

0
64

देहरादून – उत्तराखंड में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रस्तावित निवेशक सम्मेलन के रोड शो का प्लान तैयार हो गया है। दुबई में अक्तूबर के प्रथम सप्ताह, सिंगापुर और यूरोप में नवंबर में रोड शो किया जाएगा।

इसके जरिए प्रदेश सरकार बड़े निवेशकों को राज्य में उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। प्रदेश में अक्तूबर व नवंबर में निवेशक सम्मेलन प्रस्तावित है। इससे पहले देश के कई बड़े शहरों और दुबई, सिंगापुर, यूरोप में भी रोड शो किया जाएगा। इसके माध्यम से सरकार निवेशकों के सामने औद्योगिक नीतियों को रखकर उन्हें प्रदेश में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

रोड शो के लिए सरकार ने उद्योग, पर्यटन, आईटी, उच्च शिक्षा के लिए नोडल विभाग नामित है। मुंबई में 15 जून, अहमदाबाद, दिल्ली, चंडीगढ़ में अगस्त, बंगलुरू में सितंबर, दुबई और हैदराबाद में अक्तूबर, सिंगापुर, यूरोप और चेन्नई में नवंबर में रोड शो किया जाएगा। सरकार ने निवेश के लिए हॉस्पिटेलिटी, शहर अवस्थापना विकास, पर्यटन, रोपवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, रियल एस्टेट, कृषि व बागवानी, फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र पर फोकस किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here