बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम रतनपुरा निवासी गुरविंदर सिंह बाजवा के घर में एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस और एसओजी टीम के साथ छापेमारी की। एनआईए की टीम की छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वही टीम द्वारा घर के अंदर लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि गुरविंदर सिंह बाजवा और उसके पिता लखविंदर सिंह वर्तमान में इंग्लैंड में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है और घर की तलाशी भी ली जा रही है।