देहरादून – दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए बिजनौर के एक युवक के पास रुपये नहीं थे तो उसने मोबाइल लूट लिया। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

12 मई को एमडीडीए कालोनी, डालनवाला निवासी सुरजीत सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वेल्हम गर्ल्स स्कूल गेट के निकट बाइक पर सवार एक युवक ने मोबाइल लूट लिया और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगालने से मिली लीड से गुरुनानक बालिका इंटर कालेज मैदान के निकट से एक युवक को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी पहचान अरहम (19 वर्ष) निवासी रातगान मोहल्ला, कीरतपुर, बिजनौर उप्र के रूप में हुई।
डेढ़ लाख रुपये की कीमत का मोबाइल बरामद
आरोपित के पास से चोरी का करीब डेढ़ लाख रुपये की कीमत का मोबाइल बरामद कर लिया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह जम्मू में सोफा बनाने का काम करता है। उसे अपने दोस्त की शादी में जाने के लिए 10 हजार रुपये की जरूरत थी। अपने पिता से रुपये मांगे तो उन्होंने पिटाई कर दी। इसके बाद वह अपने रिश्तेदार के घर भगत सिंह कालोनी, देहरादून गया था।