देहरादून – धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज।।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट।।
धाम 4 बजे सचिवालय में शुरू होगी बैठक।।
बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर।।
बैठक में खाद्य, शहरी विकास, वित्त, राजस्व, शिक्षा से संबंधित विषयों पर लिया जा सकता है निर्णय।।
राशन में नमक और चीनी देने के प्रस्ताव पर भी लग सकती है मुहर।।
चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सिंग अधिकारी पदो की नियमावली में संशोधन समेत अन्य प्रस्तावो पर हो सकती है चर्चा।