प्रदेश में बढ़ा कोरोना का खतरा, राज्य सरकार ने केंद्र से मांगी 1 लाख वैक्सीन।

0
76

देहरादून – उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मरीजों में वृद्धि देखने को मिल रही है। वर्तमान में पूरे प्रदेश में आंकड़ा 100 के पार हो गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों पर चुस्त दिखाई दे रहा है, लेकिन दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत प्रदेश में कोरोना की स्थिति सामान्य बता रहे हैं। बता दें कि कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज अभी तक प्रदेशवासियों को नहीं लग पाई है, लगभग 28% बूस्टर डोज ही प्रदेश की जनता को लगी है यानी अभी बूस्टर डोज का आंकड़ा बहुत पीछे है। ऐसे में सरकारों के लिए भी बहुत बड़ी समस्या खड़ी होने लगी है। कैसे जल्द से जल्द पूरे प्रदेश को वैक्सीनेट किया जाए इसको लेकर धन सिंह रावत ने कहा कि सर्वप्रथम पूरे अस्पतालों में हमने टेस्टिंग बढ़ाने को लेकर निर्णय लिया है। साथ ही लोगों से आग्रह भी किया जाएगा कि वैक्सीन की डोज जरूर लगवाएं।

वही धन सिंह रावत ने कहा कि अगर कोविड के केस में ज्यादा वृद्धि होती है तो ऐसी स्थिति में शक्ति से गाइडलाइन तय की जाएगी जिससे कि कोरोना का खतरा कम बना रहे।

वैक्सीन की बूस्टर डोज को लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि हमने भारत सरकार से एक लाख वैक्सीन डोज का आग्रह किया है और संभवत जल्द से जल्द वह अस्पतालों में पहुंच जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here