देहरादून – देहरादून पटेल नगर थाने से कुछ दिन पहले एक सनसनीखेज मामला सामने आया था जिसमें 75 वर्षीय एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। जिसका आज देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया।
इस दौरान देहरादून कप्तान ने बताया कि जिस शख्स ने हत्या की है उसका नाम महेंद्र सिंह मेहता है जो कि पहले होटल में भी काम किया करता था। आरोपी ने महिला के घर पर लूट की योजना बनाई थी लेकिन उसके पर्स से पैसा निकालते हुए महिला ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया। जिसके बाद महेंद्र सिंह ने महिला का मुंह बंद करके चाकू से उसका गला रेत दिया और उसका खून कर दिया। पुलिस तफ्तीश में यह पाया गया कि मात्र 4 से ₹5000 ही खून करने के बाद आरोपी लेकर गया। हालांकि उसने पूरा घर खंगाल कर देखा जरूर लेकिन उसे कुछ मिला नहीं। SSP दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन करने के पश्चात आरोपी की शिनाख्त हो पाई और पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया।