हरियाणा से आए पर्यटकों की कार में लगी आग, फायर सर्विस ने मौके पर पहुंच आग पर बहुमुश्किल से काबू पाया।

0
57

देहरादून/मसूरी – मसूरी देहरादून मार्ग ऋषि आश्रम के पास देर रात को एक मर्सिडीज कार में अचानक आग लग गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया वही कार देखते ही देखते राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस फायर सर्विस मौके पर पहुंची और कार में लगी आग पर बहुमुश्किल से काबू पाया गया, परंतु तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।

बताया जा रहा है कि देर रात को हरियाणा से आए पर्यटक वापस मसूरी से देहरादून लौट रहे थे कि ऋषि आश्रम के पास में चाय पीने के लिए उतरे कि तभी कार में से अचानक धुआं निकलने लगा और कार ने एकाएक आग पकड़ ली परंतु गनीमत रही कि आग लगते समय कार में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था। मसूरी पुलिस ने बताया कि बुधवार को हरियाणा से पर्यटक अमित कुमार, आशीष कुमार, प्रवेश और नवीन मसूरी घूमने आए थे लेकिन देर रात को मसूरी झील के निकट उनकी मर्सिडीज कार में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण वह गर्म हो रही थी जिस कारण वह वापस देहरादून को लौटे वही मसूरी कोलूखेत ऋषि आश्रम के पास चाय पीने के लिए सभी लोग उतरे की अचानक कार में से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते कार ने आग पकड़ ली। मसूरी पुलिस ने बताया कि कार पूरी तरीके से जलकर राख हो चुकी थी परंतु घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है वही पूरे मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here