देहरादून – जोशीमठ आपदा के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा को लेकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि यात्रा अपने तय समय पर होगी और उसी रास्ते से होगी जिस रास्ते से होती आई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जो भी जोशीमठ में राहत बचाव कार्य चल रहे हैं उन्हें मॉनिटर किया जा रहा है और उन कार्यों की समीक्षा भी की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही एक विस्तृत रिपोर्ट भी जोशीमठ को लेकर सभी एजेंसियां तैयार कर लेंगी। उधर जोशीमठ मामले में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में जोशीमठ को मुद्दा बनाकर उठाए हैं। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह वक्त राजनीति का नहीं है बल्कि सबको एक साथ वहां पर काम करना चाहिए क्योंकि आने वाले 4 महीने बाद यात्रा शुरू हो रही है।