देहरादून – क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट में हुई दुर्घटना के मामले में सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। करीब 14 सेकंड के वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार हवा से बातें करते हुए कार सड़क किनारे बने लोहे के बैरियर से जा टकराई। इसके बाद कार में आग भी लग गई और कार जलकर बुरी तरह खाक हो गई है।
फिलहाल ऋषभ पंत को दुमके मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। जहां उनकी हालत स्थिर है और उपचार जारी है। उनके पैर व पीठ में गंभीर चोटें बताई जा रही हैं। डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल जांच रिपोर्ट पूरी तरह सामने आने के बाद ही और विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी।