ब्रेकिंग: राज्य के सभी अस्पतालों में हुई मॉक ड्रिल, सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद।

0
74

देहरादून – इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड मे है। कोरोना के नए वैरायटी के खतरे से निपटने के लिए आज स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने विभागों को निर्देशित किया कि ऐसे संवेदनशील स्थिति में बिल्कुल भी कोताही न बरती जाए।  स्वास्थ्य सचिव ने सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए है।

बता दे कि आज राज्य के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जा रहा है ताकि स्वास्थ्य सुविधाओं को बारीकी से परखा जाए।

स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि जो हमने एसओपी जारी की है उसका अच्छे से अनुपालन किया जाए और गलत अफवाह ना फैलाएं अगर किसी की तबीयत बिगड़ती है तो जल्द से जल्द नजदीकी अस्पताल से परामर्श लें।

बता दें कि स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार ने दून के कोरोनेशन अस्पताल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पाया कि कोरोना से जुड़ी हुई सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद है। साथ ही कहा कि हम अलग-अलग अस्पतालों में भी यह सुनिश्चित करेंगे की कोरोना को लेकर व्यवस्थाएं चाकचौबंद हो, कोरोना के खतरे से आसानी से निपटा जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here