9 नवम्बर को भ्र्ष्टाचार के खिलाफ खानपुर विधायक उमेश कुमार निकालेंगे रैली।

0
128

हरिद्वार/लक्सर – लक्सर विधानसभा के बसेड़ी खादर गांव में आज खानपुर विधायक उमेश कुमार एक जनसंपर्क कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने आगामी 9 नवंबर को नारसन बॉर्डर से शुरू होकर ढंडेरा फाटक से होते हुए लंढौरा तक निकाले जाने वाली रैली को सफल बनाने के लिए लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली आने की अपील की साथ ही उन्होंने कहा कि इस रैली का आयोजन जिला हरिद्वार में भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने के लिए किया जाएगा।

उत्तराखंड के हरिद्वार को भ्रष्टाचार मुक्त करने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की सभी इस रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और इस रैली को सफल बनाने का काम करें। उमेश कुमार ने कहा समस्या चाहे जो भी हो सभी का हल निकाला जाएगा। उमेश कुमार ने पूर्व विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज हालात ऐसे हैं कि गड्ढों में सड़कें ढूंढना मुश्किल है। इन सड़कों का निर्माण कमीशन खोरी के चलते हुआ है।

यही कारण है कि सड़कें एक महीना तक भी नहीं चली और टूट गई। स्वास्थ्य संबंधी समस्या राशन डीलर संबंधी समस्या बिजली समस्या शिक्षा समस्या यातायात समस्या कृषि समस्या या फिर कोई अन्य समस्या हो सभी से निपटने के लिए उमेश कुमार आप लोगों के साथ 24 घंटे तैयार है।

साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि अगर कोई भी अधिकारी आपका कार्य नहीं कर रहा है तो आपको किसी भी अधिकारी के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है। आप मेरे कार्यालय पर आइए और एक लिखित प्रार्थना पत्र देखकर बेफिक्र हो जाइए। आपके प्रार्थना पत्र के ऊपर कार्रवाई होगी और आपकी समस्या का हल निकाल लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here