नैनीताल/रामनगर – वन प्रभाग रामनगर ने देर रात लकड़ी व अवैध भंडारण पर मुख्यबाजार में की छापेमार कार्रवाई, कारोबारियों में मचा हड़कंप। वन प्रभाग रामनगर ने देर रात लकड़ी व अवैध भंडारण पर मुख्यबाजार में की तबातोड़ छापेमार की कार्रवाई।
बता दें कि रामनगर के मुख्य बाजार में लकड़ी के अवैध भंडारण की शिकायत पर वन विभाग ने औचक छापेमार की कार्रवाई की है। जिसमें रामनगर वनप्रभाग की टीम ने कई कट्टों से पेड़ों की छाल बरामद की है, साथ ही उन्हें कब्जे में लेकर गोदाम स्वामी से जवाब मांगा है।
रामनगर वनप्रभाग की एसडीओ पूनम कैंथोला ने बताया कि सोमवार की रात मुखबिर की सूचना पर कोसी रोड स्थित एक गोदाम में छापेमारी की कार्रवाई की गयी।
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान गोदाम से लकड़ी से भरे कुछ कट्टे बरामद किये हैं, बताया कि बरामद लकड़ियों की छानबीन की जा रही है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा की कौन कौन सी लकड़ियां और छाल इसमें मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि हमे लंबे समय से अवैध छाल व लकड़ी अपने भंडारण में रखने की सूचना मिल रही थी, जिस पर आज यह कार्रवाई की गई।