भारी बारिश के कारण पोखरी रुद्रप्रयाग मोटरमार्ग बंद, जानिए क्यों स्लाइडिंग जोन बना हुआ है खतरा।

0
150

चमोली- भारी बारिस के कारण पोखरी रुद्रप्रयाग मोटरमार्ग गुनियाला से 500 मीटर आगे मलवा आने से बन्द हो गया। वही जो स्लाइडिंग जॉन बना हुआ है उसके ऊपर कई बड़ी-बड़ी दरारें बनी हुई है।

जिससे कि कई हेक्टेयर भूमि के साथ एक विद्यालय ओर जल संस्थान के पानी के टैंक को बड़ा खतरा बना हुआ है।

सड़क के दोनों ओर सड़क बन्द होने से  सड़क के दोनों ओर कई वाहन खड़े है।

हालांकि पीडब्लूडी की मशीन मौके पर पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here