अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुलदार के शावक की हुई मौत।

0
95

नैनीताल/रामनगर – रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले आमपोखरा रेंज में देर रात गुलदार के शावक की रोड एक्सीडेंट में हुई मौत। वहीं विभाग में आज गुलदार के शावक का किया पोस्टमार्टम।

बता दें कि रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले आमपोखरा रेंज के अंतर्गत रामनगर काशीपुर नेशनल हाईवे 309 हल्दुआ सती मंदिर के पास देर रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुलदार के 5 से 6 माह के शावक की मौत हो गई, मौत की सूचना पर विभाग में हड़कंप मच गया।

तराई पश्चिमी विभाग की टीम ने सूचना पर मौके पर जाकर गुलदार के शावक को कब्जे में लेते हुए वन परिसर रामनगर ले आये, जहां आज वन विभाग के चीफ डॉक्टर दुष्यंत शर्मा की टीम द्वारा गुलदार के शावक का पोस्टमार्टम किया गया।

वही जानकारी देते हुए चीफ डॉक्टर दुष्यंत शर्मा ने बताया कि रोड एक्सीडेंट में मारे गए गुलदार के शावक की उम्र 5 से 6 माह की है। उन्होंने बताया कि मारा गया शावक मांदा गुलदार है, उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया इसकी मौत की वजह रोड एक्सीडेंट है। वही आपको बता दें कि विभाग द्वारा अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला पंजीकृत किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here