जिलाधिकारी ने आपदा कंट्रोल रूम का किया औचक निरिक्षण।

0
138

उधम सिंह नगर/रूद्रपुर – जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने जनपद में हो रही बरसात के दृष्टिगत आज जिला आपदा कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होने तहसीलवार बरसात की स्थिति का जायजा लिया।

उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश से नदी-नालों में जलभराव एवं जनपद में हो रही बारिश के जलभराव की स्थिति से निपटनें के लिए अपने पूरे संसाधनों के साथ अलर्ट मोड पर रहे।

काशीपुर में हो रही अधिक बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने काशीपुर उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह से दूरभाष पर वार्ता कर स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने काशीपुर उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि अपने अधीनस्थों को अलर्ट मोड पर रखने व बरसात से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों की निगरानी रखने के लिए निर्देशित करें।

उन्होने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये। उन्होने बताया कि जनपद में स्थापित सभी बाढ़ चैकियों में प्रर्याप्त मात्रा में कार्मिक तैनात है, जिनके द्वारा लगातार क्षेत्रों में निगरानी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here