चढ़ाई पर ब्रेक ना लगने के कारण अनियंत्रित हो खाई में जा गिरी कार।

0
220

देहरादून/मसूरी – मसूरी मॉर्डन स्कूल के पास एक कार एमपी04-सीवी-2852 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें सवार दो लोग घायल हो गए बताया जा रहा है कि मसूरी कंपनी गार्डन से डंसर्विक कोर्ट की ओर जा रही कार चढ़ाई पर ब्रेक ना लगने के कारण अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी।

जिसमें सवार आशीष कुमार साहू पुत्र राम नारायण साहू(34) निवासी ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी छतरपुर मध्य प्रदेश और रवीना सोलंकी पुत्री सुभाष सोलंकी(32) निवासी पालम कॉलोनी साउथ वेस्ट दिल्ली मामूली रूप से घायल हो गए। जिनको स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई। पुलिस ने बताया कि चढ़ाई में कार के ब्रेक नही लगे जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। मसूरी पुलिस ने बताया कि दोनों कार में सवार लोग सुरक्षित है, दोनों को हल्की चोट आई है, जिनका इलाज पास के अस्पताल में किया जा रहा है। वही पूरी घटना की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here