चमोली – चमोली – मौसम ने फिर बदली करवट सिखो के पवित्र धाम हेमकुंड में हो रही बर्फबारी से बढ़ी ठंड। हेमकुंड साहिब में चार इंच जमी बर्फ।
बर्फ़ में भी सिख तीर्थ यात्रियों का उत्साह कम नही हुआ। हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के चलते प्रशासन ने यात्रा रोकी।
हेमकुंड साहिब जाने वाले तीर्थयात्रियों को घांघरिया में रोका। मौसम साफ होने पर ही सुचारु की जाएगी हेमकुंड यात्रा
बारिश के चलते तीर्थ यात्रियों को जगह जगह पर रोका।