चमोली – कर्णप्रयाग नगर पालिका के डंपिंग जोन को लेकर सोशल मीडिया में हुई वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए हुए गुरुवार को डीएम वरुण चौधरी ने कर्णप्रयाग नगर पालिका के डंपिंग जोन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता और सफाई निरीक्षक को डंपिंग जोन में ब्लीचिंग का छिड़काव और साफ सफाई करने के सख्त निर्देश दिए।
कहा कि साफ सफाई को लेकर कोई भी लापरवाही नही बरती जाएगी।
इस मौके पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि कूड़े का निस्तारण सही तरीके से नही किया जाता है तो पालिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा उनकी प्राथमिकता जनता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है।